अनुज हनुमत। नवप्रवाह.कॉम
अभी चुनाव आयोग द्वारा सूबे में चुनावी तारीखें घोषित किये हुए 24 घण्टे का भी समय नही हुआ है और यहाँ तेजी से बदल रहे सियासी समीकरणों को एक और पंख लग गया है। सूत्रों के हवाले से आई खबर के मुताबिक कांग्रेस अगर गठबंधन करेगी तो उसकी पहली पसंद अखिलेश यादव होंगे।
खबर के अनुसार, कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी जैसी समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ चुनाव पूर्व गठजोड़ करने पर कोई एतराज नहीं है। सबसे खास बात यह है कि पार्टी की ओर से घोषित मुख्यमंत्री उम्मीदवार शीला दीक्षित ने युवा नेता अखिलेश यादव के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है।
हालाँकि कांग्रेस प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने पत्रकारों को बताया कि कांग्रेस राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, क्योंकि अभी तक किसी दल से गठजोड़ या आपसी तालमेल नहीं बन पाया है। लेकिन समान विचारधारा पार्टी के साथ गठजोड़ करने को तैयार है।
फिलहाल ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा कि कांग्रेस किस पार्टी से गठजोड़ करती है, लेकिन अगर पार्टी अखिलेश यादव के साथ गंठबंधन करती है तो सियासी पंडितों के मुताबिक उन्हें जबर्दस्त फायदा मिलेगा। आपको बता दें कि कांग्रेस इस बार सूबे में ’27 साल यूपी बेहाल’ के नारे के साथ मैदान में है।