मुंबई. महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर जारी खींचतान के बीच राज्य के कई प्रमुख कांग्रेस नेता दिल्ली में सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे हैं। इनमें बाला साहेब थरोट, अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण, विजय वेडिटवार, माणिकराव ठाकरे शामिल हैं। ये सभी 10 जनपथ स्थित सोनिया गांधी के आवास पर उनसे मुलाकात कर रहे हैं।
वहीं, पार्टी के दो बड़े नेता पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और संजय निरूपम ने शिवसेना को समर्थन देने का विरोध किया है। बता दें कि कांग्रेस नेता ऋतुराज पाटिल ने गुरुवार रात करीब 12 बजे मातोश्री पहुंचकर उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी। सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच दो घंटे बातचीत हुई। इसके बाद पाटिल मीडिया से बचते हुए चुपचाप गाड़ी में बैठकर मातोश्री से निकल गए।
सुशील कुमार शिंदे ने कहा, ‘कांग्रेस को शिवसेना का समर्थन नहीं करना चाहिए। जनता ने हमें विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है और हमें वह स्वीकार करना चाहिए।’ वहीं, संजय निरूपम ने अपनी पार्टी को भाजपा-शिवसेना के ड्रामे में न पड़ने के लिए कहा है।
शिंद ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं फिर कहना चाहता हूं कि कांग्रेस को भाजपा-शिवसेना के ड्रामे में नहीं पड़ना चाहिए। यह फर्जी है। सत्ता में ज्यादा हिस्सेदारी हड़पने के लिए यह उनकी अस्थायी लड़ाई है। वह दोनों दोबारा साथ हो जाएंगे और हमें गालियां देंगे। कैसे कुछ कांग्रेस नेता शिवसेना को समर्थन देने की बात सोच सकते हैं? क्या उनका दिमाग खराब है।