सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बीमार होने के बाद बीजेपी गठबंधन को नई चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, इस कड़ी में विपक्षी कांग्रेस ने आज सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है।
इस सिलसिले में कांग्रेस के 16 में से 14 विधायक राजभवन में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए गवर्नर से मिलने राजभवन पहुंचे, लेकिन गवर्नर मृदुला सिन्हा से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई।
इस संबंध में कांग्रेस विधायक दल के नेता चंद्रकांत कावलेकर ने कहा, हम सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी हैं, हमको पहले ही मौका दिया जाना चाहिए था, देखिए आज गोवा में सरकार की कार्यशैली कैसी हो गई है? सरकार होते हुए भी न के बराबर है, हमारे पास नंबर हैं, इसलिए हम सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि हमने राजभवन में इस आशय के दो ज्ञापन सौंपे हैं, हम नहीं चाहते कि 18 महीने के भीतर ही दोबारा गोवा में चुनाव हों, जनता ने हमको पांच सालों के लिए चुना है. ऐसे में यदि मौजूदा सरकार सुचारू ढंग से काम करने में सक्षम नहीं हैं तो हमको मौका दिया जाना चाहिए।
इस बीच गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की अस्वस्थता के मद्देनजर राज्य की राजनीतिक स्थिति का जायजा लेने के लिए सत्तारूढ़ बीजेपी के तीन केंद्रीय पर्यवेक्षकों की एक टीम आज पहुंची है। पर्रिकर को इलाज के लिए नई दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है, कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि बीजेपी पर्रिकर के स्वस्थ होने तक गोवा में मुख्यमंत्री पद के लिए विकल्प तलाश रही है।