सौम्या केसरवानी,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सजा पाने के लिए चौराहा चुन लेना चाहिए, क्योंकि 50 दिन पूरे हो चुके हैं और जनता को अभी तक कोई राहत नहीं मिल सकी है। हालात जस के तस हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम नबी आजाद ने बाराबंकी के जीआईसी मैदान में बुधवार को आयोजित एक रैली मे यह बातें कही।
उन्होंने कहा कि मोदी कहते हैं कि आज भी देश के 18 हजार गांवों में बिजली नहीं पहुंची। जबकि देश में करीब 9 लाख गांव हैं, तो देश के आठ लाख 82 हजार गांवों में बिजली किसने पहुंचाई ये बात मोदी नहीं बताते।
उन्होंने कहा कि मोदी अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप पर कोई जबाव नहीं देते। रमन सिंह का 30 हजार करोड़ का अनाज घोटाला उन्हें नहीं दिखता। शिवराज सिंह का व्यापम घोटाला उन्हें नजर नहीं आता।
उन्होंने कहा कि सहारा की डायरी में कांग्रेस नेता शीला दीक्षित का भी नाम है, वो जांच कराने को तैयार हैं तो मोदी जी क्यों डर रहे हैं। उन्हें देश की कम विदेश की ज्यादा जानकारी है।
आजाद ने कहा कि एक भी काम जमीनी स्तर पर किया हो तो बताएं। उन्होंने कहा, देश के प्रधानमंत्री ने देश की आवाम से जो वादा किया था, उसमें से एक भी वादा पूरा नहीं सके। जनता इसका जवाब विधान सभा चुनाव में जरूर देगी।