सौम्या केसरवानी।Navpravah.com
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित किया, इस दौरान उनके साथ यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा सहित कई अन्य मंत्री भी उपस्थित रहे थे।
इस दौरान अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि मेधावी छात्र ही समाज की प्रतिभा हैं, सीएम ने कहा कि इन्हें जितना सम्मान दिया जायेगा, उससे हमारा राष्ट्र ही लगातार मजबूत होगा।
उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम कल होने वाला था, मगर मुझे किसी जरूरी काम से जाना पड़ रहा है। इसलिए मेधावियों के सम्मान का ये कार्यक्रम आज ही रखा गया है।
सीएम योगी ने कहा कि जनभागीदारी से समाज की सभी परेशानी का हल निकल सकेगा, सरकार केवल सहयोग के रूप में रहे तो बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे। सीएम योगी ने कहा कि यूपी में पहली बार मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया है।
इस दौरान एक बच्ची सीएम द्वारा सम्मान पाए जाने से छूट गयी थी, इसके बाद उसने बताया कि मेरिट होने के बाद भी उसे सम्मान नहीं मिल पाया है। इसे सरकार ने जाँच के बाद सही पाया और उसका सम्मान किया गया।