न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया। साथ ही जेपी नड्डा ने केंद्र की ओर से हर सम्भव मदद मुहैया कराने का आश्वासन CM योगी को दिया।
मुख्यमंत्री ने इस बीच पूरी घटना की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। समिति को सात दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपने को का निर्देश भी दिया गया।
डीडी न्यूज़ की खबर के अनुसार , इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने गोरखपुर मेडिकल कालेज में बच्चों की मौत की घटना की जांच मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति से कराने की घोषणा की है। अस्पताल के प्रिंसिपल को ड्युटी में लापरवाही बरतने के लिए पद से निलम्बित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल शाम अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपात बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा है कि बच्चों की मौत के मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बी आर डी मेडिकल कालेज अस्पताल की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं। एक ट्वीटर संदेश में प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि पीएम मोदी केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं।