बिहार बाढ़ को लेकर केंद्र सरकार सतर्क, गृहमंत्री राजनाथ ने भेजी पहले से ही रेस्क्यू टीम

सौम्या केसरवानी । Navpravah.com

बिहार में तेज बारिश और बाढ़ के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, कई इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बाढ़ की स्थिति को लेकर बात की है, बिहार में बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ के करीब 320 कर्मचारियों को भेजा गया है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राज्य में बाढ़ की स्थिति को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चर्चा की, एनडीआरएफ की टीमें बाढ़ पहले ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंच चुकी है।

फोन पर हुई बातचीत में सीएम नीतीश ने राजनाथ सिंह को राज्य में बाढ़ की मौजूदा स्थिति के बारे में बताया कि भारी बारिश और नेपाल से छोड़े गए पानी की वजह से ताप्ती और महानंदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है।

बाढ़ का असर रेल यातायात पर भी पड़ा है, भारी बारिश और किशनगंज स्टेशन के आसपास के इलाकों में बाढ़ को देखते हुए पांच ट्रेनें रद्द की गई हैं।

गृह मंत्रालय के अधिकारी ने कहा है कि बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ की कम से कम सात टीमें भेजी गई हैं और हर टीम में 45 कर्मचारी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.