शिखा पाण्डेय,
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। साथ ही वांग यी ने सुषमा स्वराज के साथ भी बातचीत की। कयास लगाया जा रहा है कि सुषमा के साथ हुई बातचीत में परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह की सदस्यता को लेकर भी बातें हुईं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर दोनों देशों के मंत्रियों की मुलाक़ात की जानकारी दी। स्वरुप ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने चीनी समकक्ष वांग यी से नयी दिल्ली में मुलाकात की।’ स्वरुप ने दोनों विदेश मंत्रियों की मुलाकात की एक तस्वीर भी पोस्ट की है।
तीन दिवसीय भारत दौरे पर आए वांग ने कल गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत परसेकर से भी मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात में वांग ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन अक्टूबर में गोवा में होने जा रहा है।
गौरतलब है कि परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में भारत की सदस्यता को लेकर चीन ने विरोध किया था, जिसकी वजह से भारत को सदस्यता नहीं मिल सकी थी।