अमित द्विवेदी,
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू के कठुआ इलाके में तिरंगा यात्रा के दौरान अपने बयान से देश के माहौल को जोशीला बना दिया। सिंह ने कहा कि अगली बार पीओके में भी तिरंगा फराएंगे। तिरंगा यात्रा शुरू करने के मौके पर जितेन्द्र सिंह ने कहा कि इस तिरंगा यात्रा की सार्थक समाप्ति पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में होना चाहिए।
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थानीय जनता ने पाकिस्तानी सैनिकों के खिलाफ नारे लगाए। जम्मू में तिरंगा यात्रा के दौरान जितेन्द्र सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने जो आह्वान किया है, उसके बाद देशवासियों को भी गुलाम कश्मीर को पाकिस्तान के कब्जे से मुक्त कराने के लिए संकल्प लेना चाहिए, ताकि जल्द ही पीओके के कोटली और मुजफ्फराबाद में तिरंगा फहराया जा सके।
गौरतलब है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में रहने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पीएम मोदी ने इस संबंध में कहा था कि हमें पूरी कोशिश करनी चाहिए कि नाजायज़ तरीके से पाकिस्तान द्वारा कब्ज़ा किए गए इलाके को मुक्त कराएं। जिससे देश में अमन चैन का बरकरार रहे।