आनंद रूप द्विवेदी | Navpravah.com
ऑगस्टा वेस्टलैंड चॉपर घोटाले में आज सीबीआई ने पूर्व एयर फ़ोर्स चीफ़ त्यागी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. त्यागी के अलावा इसमें अन्य के भी नाम हैं जिनमें त्यागी के कजिन संजीव व वकील गौतम खेतान का भी शामिल हैं.
#FLASH CBI files charge sheet in Augusta Westland case. pic.twitter.com/Yn65hiHbhG
— ANI (@ANI) September 1, 2017
450 करोड़ की घूस लेने के इस मामले में त्यागी मुख्य अभियुक्त हैं. ये चार्जशीट सीबीआई जज अरविन्द कुमार की अदालत में फ़ाइल की गई है. वकील खेतान पर सीबीआई ने आरोप लगाया है कि रिश्वत का पैसा भारत तक लाने के पीछे खेतान का ही दिमाग था. साथ ही कई फर्म्स के माध्यम से ये पैसा कैसे भारत आया. संजीव मुख्य यूरोपीय बिचौलिए कार्लो गेरोसा के बेहद करीब थे.
जमानत पर बाहर इकहत्तर वर्षीय रिटायर्ड एयर फ़ोर्स चीफ़ एसपी त्यागी व उनके कजिन भाई संजीव और वकील खेतान को गत 9 दिसम्बर को मामले में संदिघ्ध मानते हुए गिरफ्तार किया गया था.
क्या है ऑगस्टा वेस्टलैंड चॉपर घोटाला:
2010 का वीवीआइपी हेलीकॉप्टर घोटाला, जिसमें फिनमेकैनिका से 3600 करोड़ में 12 हेलीकॉप्टरों का सौदा किया गया था. इटली की मिलान अदालत से फ़ैसला आया जिसमें घूसखोरी के पुख्ता सबूत मिले. अदालत की ओर से कहा गया था कि पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को कुल 3 करोड़ यूरो की घूस दी गई है.