सावधान! लिपस्टिक आपकी जान न ले ले!

अब्दुल फ़हद,

लिपस्टिक महिलाओं की मेकअप किट का एक बेहद अहम हिस्सा है, इससे चेहरे पर एक अलग ही निखार आ जाता है। लेकिन यह सेहत के लिए बहुत नुकसानदेह साबित हो सकती है। एक नए अध्ययन के अनुसार, लिपस्टिक दिमाग के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती है।

अध्ययन के अनुसार अधिकतर लिपस्टिक उत्पादों में सीसा मौजूद होता है, जिसकी हल्की मात्रा के संपर्क में आने से भी दिमाग, व्यवहार और सीखने की क्षमता प्रभावित होती है।

एक अमेरिकी पत्रिका द्वारा कराए गए अध्ययन में 22 लिपस्टिक ब्रांडों को शामिल किया था। इनमें 55 प्रतिशत लिपस्टिकों में जहरीले तत्व की निहित मात्रा पाई गई। अंडरराइटर्स प्रयोगशाला में की गई जांच में 12 लिपस्टिक उत्पादों में सीसा पाया गया।

इनमें सीसा का उच्चतम स्तर पाया गया। बोस्टन सीसा विषाक्तता रोकथाम कार्यक्रम के चिकित्सा निदेशक पॉल फ्रे ने चेतावनी देते हुए कहा कि सीसे की कम मात्रा के संपर्क में आने से भी स्वास्थ्य संबंधी गंभीर खतरे पैदा हो सकते हैं। इससे मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ सकता है।

पॉल फ्रे ने कहा कि ऐसा पता चला है कि सीसे की कम मात्रा भी आपके दिमाग, आपके व्यवहार और सीखने की क्षमता पर प्रभाव डाल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.