सौम्या केसरवानी।Navpravah.com
पटना में एक समारोह को सम्बोधित करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने यह बताया कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा, उन्होंने कहा कि राम मंदिर श्रद्धालुओं के लिए अगली दिवाली तक तैयार हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि राम मंदिर की राह में आई रुकावटों को दूर किया जा रहा है, निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केवल विकास की बात कर कोई वोट हासिल नहीं कर सकता, चुनावी कामयाबी के लिए चुनावी वादों को भी याद रखना जरूरी है।
स्वामी ने कहा कि अयोध्या में हर कीमत पर श्रीराम मंदिर का निर्माण होगा, साथ ही उन्होंने जगत जननी सीता जी की जन्मस्थली सीतामढ़ी में भव्य जानकी मंदिर के निर्माण को भी आवश्यक बताया, क्योंकि सीता जी के बिना श्रीराम की कल्पना इस संसार में नहीं की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि माता सीता का यह मंदिर एशिया का सबसे बड़ा मंदिर होगा और वहां एक विश्वविद्यालय भी खोला जाएगा, जिससे बच्चों की उचित शिक्षा दी जायेगी, क्योंकि बच्चे ही हमारे देश का भविष्य हैं।