कोल इंडिया के तकनीकी निदेशक नागेंद्र कुमार का हृदय गति रुक जाने से निधन

शिखा पाण्डेय,

कोल इंडिया के तकनीकी निदेशक व बीसीसीएल के प्रभारी सीएमडी नागेंद्र कुमार का कल रात हृदय गति रूकने से निधन हो गया। अचानक उनके निधन की खबर मिलने से बीसीसीएल सहित पूरा कोल इंडिया सदमे में है।

संक्षिप्त परिचय-

नागेंद्र कुमार ने इंडियन स्कूल आफ माइंस, धनबाद से माइनिंग इंजीनियरिंग में स्नातक किया था। वे वर्ष 2012 से कोल इंडिया के निदेशक तकनीकी के पद पर कार्यरत थे। उन्हें क्रिकेट, किताबों और पुराने गानों का शौक था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका, चीन, फ्रांस, इटली और जर्मनी जैसे देशों की यात्रा की।

उन्होंने वर्ष 1980 में जूनियर एक्जक्यूटिव के रूप में सीसीएल ज्वाइंन किया था। वे छह वर्ष तक मैनेजर और सात वर्ष तक प्रोजेक्ट आफिसर के रूप में कार्यरत रहे। वर्ष 2001 में उनका स्थानांतरण ईसीएल में कर दिया गया। वे वर्ष 2004 में जनरल मैनेजर और 2007 में चीफ जनरल मैनेजर बने।

नागेंद्र ने अपने कार्यकाल में कठिन भूमिगत और खुली खदानों को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया। नागेंद्र कुमार की उपलब्धियों में झरिया के खदानों में सफल खुदाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.