अमित द्विवेदी,
उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के मंत्री आज़म खान की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं। बुलंदशहर में गैंग रेप की शिकार नाबालिक पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है कि आजम खान के अभद्र बयान पर उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया जाए।
बुलंदशहर में माँ बेटी के सामूहिक बलात्कार के बाद ही आज़म खान ने इस मामले को राजनीतिक शक्ल दे दी थी। आज़म के बयान के बाद पीड़िता के परिवार ने अपनी नाराजगी भी जताई थी। नाबालिग पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर पांच मांगे रखी हैं।
नाबालिग ने न्यायालय से यह भी अपील की है कि केस की जांच और सुनवाई को दिल्ली स्थानांतरित कर दिया जाए। क्योंकि वह अपने परिवार के साथ नोएडा में रहती है। इसके अलावा पीड़िता ने यह भी मांग की है कि जांच अदालत की निगरानी में कराई जाए।
पीड़िता ने अपना दाखिला दिल्ली के स्कूल में कराने और सुरक्षा दिए जाने की भी अपील की है। इसके अलावा उसने अपने परिवार का पुनर्वास कराए जाने की भी बात कोर्ट के सामने रखी है।
गौरतलब है कि बलात्कार के इस मामले के सामने आने के बाद भाजपा के कुछ नेता पीड़िता के घर गए, जिसके बाद सपा नेता आज़म खान ने कहा कि हमें इसकी जांच करानी चाहिए कि कहीं यह सरकार को बदनाम करने के लिए विरोधियों की साजिश तो नहीं।
आज़म के इस बयान के बाद उनकी चौतरफा आलोचना शुरू हो गई और पीड़िता के परिवार ने भी आज़म के इस बयान की निंदा की थी।