एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
तमिलनाडु मे AIADMK के दोनों गुटों के विलय की स्थिति में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम पार्टी प्रमुख होंगे, जबकि के. पलनीस्वामी मुख्यमंत्री बने रहेंगे।
पन्नीरसेल्वम गुट के एक नेता ने बताया कि सरकार पार्टी के वर्तमान पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता नही दिखाएगी, पार्टी के और सदस्यों के लिए विधान परिषद के पुनर्जीवन की संभावना पर भी विचार कर सकती है।
नेता ने कहा कि पन्नीरसेल्वम सबसे ऊपर और उसके बाद पलनीस्वामी का स्थान होगा, वहीं, सरकार में पन्नीरसेल्वम उप मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि हमारे गुट के कुछ विधायकों को भी मंत्रिपरिषद में स्थान मिलेगा।
18 अगस्त को दोनों गुट विलय के करीब थे, मरीना बीच पर दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता के स्मारक पर किसी घोषणा की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन अंतिम क्षणों में पैदा हुई जटिलताओं के कारण इसमें देर हो गई। विलय की स्थिति में एआईएडीएमके को अपना चुनाव चिन्ह ‘दो पत्तियां’ वापस मिल जाएगा।