सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
दार्जिलिंग और कालिम्पोंग समेत उत्तरी पश्चिम बंगाल की पहाड़ियों मे कुछ घंटों के भीतर दो बम विस्फोट के बाद वहाँ के सभी पुलिस थानों को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है।
कालिम्पोंग के पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह यादव के अनुसार सभी पुलिस स्टेशनों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, संघर्ष प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा वही रणनीति अपनाई जा रही है जो विद्रोहियों से निपटने के लिए अपनाई जाती हैं।
कल रात कालिम्पोंग पुलिस स्टेशन के बाहर एक विस्फोट हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, साथ ही एक होमगार्ड व सीमा सशस्त्र बल का एक जवान घायल हो गया था। यह विस्फोट दार्जिलिंग शहर में हुए विस्फोट के 24 घंटे के अंदर हुआ था।
पुलिस ने कहा कि दार्जिलिंग में विस्फोट एक इम्प्रोवाइज्ड विस्फोटक उपकरण से हुआ था, जिसके कारण इसका प्रभाव व्यापक क्षेत्र में महसूस किया गया। इस विस्फोट को लेकर जीजेएम के अध्यक्ष बिमल गुरुंग सहित तीन नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जीजेएम ने कहा कि उनपर लगे आरोप गलत हैं, और ये विस्फोट उन्होंने किया है जो गोरखालैंड नहीं बनने देना चाहते हैं।