अमिताभ बच्चन द्वारा गाए भजन पर शंकराचार्य स्वरूपानंद को आपत्ति, सरकार पर भड़के

एंटरटेनमेंट डेस्क,

बॉलीबुड और धार्मिक गुरुओं का बहुत पुराना नाता रहा, लेकिन इनके बीच आपसी शीत युद्ध की खबरें भी समय समय पर आती रही हैं। ऐसा ही एक विवादित बयान बॉलीबुड अभिनेताओं के ऊपर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ने दिया है।

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन सहित बॉलीवुड के 15 बड़े गायकों द्वारा की गई भगवान केदारनाथ की आराधना को लॉन्च हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है कि संतों के सर्वोच्च पद पर बैठे शकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ने इस पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

शंकराचार्य स्वरूपानंद ने कहा है कि केदारनाथ में भक्तों की भीड़ बुलाने के लिए इन फिल्मी कलाकारों को यहां बुलाने और करोड़ों रुपए खर्च कर भजन गंवाने की क्या जरूरत है, जबकि सरकार केदारनाथ में आपदा में टूटी अदिगुरु शंकाचार्य की समाधि को अब तक बनवा नहीं पाई है।

अभी तक बॉलीबुड से इस पर किसी प्रकार की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है लेकिन इतना तो स्पष्ट है कि संत समाज को अभिनेताओ द्वारा केदारनाथ भगवान की आराधना करने का तरीका पसन्द नही आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.