सौम्या केसरवानी,
उत्तर प्रदेश। कुदरहा ब्लाॅक के कन्या प्राथमिक विद्यालय में एक सहायक अध्यापक को खण्ड शिक्षा अधिकारी ने क्लास में ही मोबाइल पर ब्लू फिल्म देखते हुए पकड़ लिया। बीएसए ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को कहा है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी ध्रुव प्रसाद जायसवाल सोमवार को करीब पौने एक बजे औचक निरीक्षण करने कुदरहा ब्लाॅक के कन्या प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। नजारा देख हतप्रभ रह गए। क्लास में दर्जनों की संख्या में बच्चियां पढ़ रही थीं और कुर्सी पर बैठे सहायक अध्यापक संजय कुमार विश्वकर्मा टेबल पर मोबाइल रखकर ब्लू फिल्म देख रहे थे। जायसवाल ने तत्काल मोबाइल जब्त कर लिया। मोबाइल की जांच की तो उसमें दर्जनों अश्लील वीडियो क्लिप्स पड़ी थीं।
पहली अगस्त 2014 को शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बने शिक्षक के निलंबन की संस्तुति बीईओ ने की तो बीएसए ने एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया।