कोमल झा । Navpravah.com
खतरनाक ऑनलाइन ब्लू व्हेल गेम को लेकर इन दिनों टीन एज़र्स में उत्सुकता और बढ़ती जा रही है। कई स्टूडेंट कह रहे हैं कि खबरों में इसकी जानकारी लेकर छात्रों में जिज्ञासा बढ़ रही हैं। हाल में ही हरियाणा के पंचकूला में भी खूनी खेल ब्लू व्हेल गेम का कहर देखने को मिला है। यहां 17 साल के एक छात्र ने अपने घर पर फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। लेकिन पुलिस जांच में कुछ ऐसे डायग्राम मिले, जिससे पता चला कि ये मामला ब्लू व्हेल से जुड़ा है। इसके बाद करण के मोबाइल की छानबीन की गई, तो उसमें ब्लू व्हेल गेम मिला।
मृतक चंडीगढ़ के डीएवी स्कूल में 10वीं का छात्र था, उसका नाम करण ठाकुर बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, पंचकूला सेक्टर-4 में रहने वाले करण ठाकुर ने फांसी का फंदा का लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया। इस मामले की जांच की जा रही है।
बताते चलें कि देश भर में खूनी खेल ब्लू व्हेल गेम का कहर जारी है। यूपी के शामली में 7वीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र ने ट्रेन से कट कर अपनी जान दे दी। उसका शव रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा हुआ मिला था। सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यूपी के शामली जिले के कांधला इलाके के एलम गांव का रहने वाला निशांत एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था। एक अन्य छात्र ने बताया कि निशांत कुछ दिनों से ब्लू व्हेल गेम खेल रहा था। उसने गेम की 48 स्टेज पार कर ली थी। वह 49वें स्टेज पर था। इसे पार करने के लिए उसे ट्रेन के सामने कूदना था, जिसके बदले ज्वैलरी मिलने की बात कही गई थी। उसके तीन दोस्त यह गेम खेल रहे थे। इसमें वह 28वें, दूसरा 23वें और निशांत 49वें स्टेज पर था। ब्लू व्हेल गेम में कुल 50 स्टेज होते है। इसके लास्ट स्टेज पर खुदकुशी करने का टास्क दिया जाता है। पुलिस ने छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच करने में जुट गई है।