आनंद रूप द्विवेदी,
पश्चिम बंगाल के पूर्व भाजपा नेता मनीष शर्मा उर्फ़ चिंटू से स्पेशल टास्क फ़ोर्स ने 33 लाख रूपये के 2000 के नोट बरामद किये हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें से 10 लाख मनीष शर्मा व बाकी रकम दूसरे लोगों के पास से जब्त की गई है। इनके पास से कुछ सात फायर आर्म, 89 राउंड गोली, 33 लाख रुपये कैश भी बरामद हुए हैं। इसमें कुछ कोयला माफिया भी शामिल हैं।
गिरफ्तार किये गये लोगों में से दो फरीदपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी भी हैं, जबकि अन्य दुर्गापुर व आसनसोल में कोल माफिया व प्रमोटरी से जुड़े हैं।
पश्चिम बंगाल के रानीगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके नेता मनीष शर्मा तीसरे नम्बर के दावेदार थे। शर्मा पर पैसे देकर टिकट हासिल करने का आरोप भी लगाया गया था। हालांकि भाजपा के स्थानीय नेताओं का कहना है कि गत 30 जून के बाद से मनीष शर्मा का भाजपा से कोई सम्बन्ध नहीं है।