सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
नोटबंदी के 1 साल पूरा होने पर आज बीजेपी कालाधन विरोधी दिवस के रूप में मना रही है, इसी क्रम में देशभर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन विरोधी दल के नेताओं के पुतले फूंके जो नोटबंदी के विरोध में हैं।
बिहार में नोटबंदी का विरोध करने वाले नेता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पुतले फूंके।
वहीं पटना के कारगिल चौक पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और मायावती, डीएमके नेता ए राजा और एमआईएम के नेता असाउद्दीन ओवैसी का पुतला फूंका। दिल्ली में भी बीजेपी के युवा मोर्चा ने नोटबंदी की सालगिरह पर कांग्रेस को रावण बताकर उसे कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की है। नोटबंदी के फायदों और कालेधन पर लगाम के दावों के साथ पार्टी नोटबंदी के सालभर पूरा होने पर विपक्ष के विरोध को नाकामयाब करने की कोशिश की।
बीजेपी युवा मोर्चा की दिल्ली यूनिट के अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि नोटबंदी जैसे सफल और साहसिक फैसले के लिए पीएम मोदी का समर्थन करने के बजाए विपक्ष इसे लेकर काला दिवस मना रहा है, ऐसा करना ही विपक्ष की मंशा पर सवाल उठा रहा है।