बिहार बोर्ड की ओर से 6 फरवरी से शुरू हुई इंटरमीडिएट की परीक्षा के पहले दिन जीव विज्ञान का पेपर आउट हो गया। यह पेपर Whats app और ट्विटर पर वायरल हो रहा है। सूत्रों के अनुसार, परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद ही पेपर आउट हो गया था।
पहली पाली की परीक्षा संपन्न होने पर नवादा जिले के जिलाधिकारी ने वायरल प्रश्न पत्र को मिलाया, तो जांच में यह सही पाया गया। इससे पहले बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने Biology का प्रश्नपत्र लीक होने की खबर को पूरी तरह अफवाह बताया था। लेकिन पहली पाली की परीक्षा खत्म होने के बाद इसके सही होने की नवादा जिला प्रशासन ने पुष्टि कर दी है।
पिछले साल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 12 वीं के कला संकाय के इस वर्ष टॉपर रहे गणेश का परीक्षाफल निलंबित कर दिया गया था। गणेश ने इससे पहले 1990 में 10 वीं (मैट्रिक) की परीक्षा दी थी, जिसमें उन्होंने अपनी जन्मतिथि सात नवंबर 1975 लिखवाई थी। इस वर्ष इंटर की परीक्षा में उन्होंने अपनी जन्मतिथि दो जून 1993 दर्ज करवाई है।