सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
सीमांचल क्षेत्र में भारी बारिश के कारण बिहार के किशनगंज, पूर्णिया, अररिया और कटिहार जैसे जिलों में भयावह बाढ़ आ गई है। वहीं इससे राज्य में लाखों लोगों पर अचानक आसमान से संकट आ गिरा है।
राहत और बचाव कार्य के लिए 320 एनडीआरएफ कर्मी के साथ सेना को भी लगाया गया है, भारी वर्षा के कारण कई नदियां उफान पर हैं, चारों तरफ पानी ही पानी, गांवों में पानी भर गया है। बिहार समेत कई और राज्यों मे भी बाढ़ के पानी से कोहराम मचा हुआ है।
इसी क्रम में योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित जिलों में गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच और बाराबंकी जिलों का दौरा किया था, लेकिन अब खुद सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में कहर बनती जा रही नदियाँ अपनी सीमायें तोड़ती हुई घरों में घुसने लगी हैं।
भारी बारिश के चलते नदियाँ खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, इस दौरान मुख्यमंत्री के गढ़ गोरखपुर में भी नदियाँ अपना कहर बरपा रही हैं।
गोरखपुर में डोमिनगढ़ रेगुलेटर लीक होने से नदियों का पानी लोगों के घरों में घुस गया है।
जिसके बाद बहरामपुर और अन्य कई मुहल्लों में हालात बहुत ही खराब हो चले हैं, रेगुलेटर लीक होने से इन मुहल्लों के करीब 10 हज़ार घरो में पानी घुसा हुआ है।