योग दिवस पर केंद्र सरकार का बड़ा प्लान,PM मोदी सहित कई मंत्री करेंगे योगाभ्यास!

शशांक मिश्रा,

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने योग दिवस को सफल बनाने के लिए सभी मंत्रियों को पत्र लिखकर इस अभियान से जुड़ने का आदेश दिया है। सरकार की ओर से सभी कैबिनेट और राज्य मंत्रियों को अलग-अलग राज्यों में जाकर योग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा गया है। सरकार ने चिट्ठी में अपने मंत्रियों को 21 जून की सुबह 7 से 8 बजे तक योग कार्यक्रम में हिस्सा लेकर योग दिवस को सफल बनाने का निर्देश दिया है।

पीएम मोदी चंडीगढ़ में आयोजित योग कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर चंडीगढ़ में होंगे। चंडीगढ़ प्रशासन, शहर को सजाने-संवारने में लगा है।खासकर कैपिटल कॉम्प्लेक्स जो कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट और विधानसभा के बीच में बना है। यहीं पर एक साथ 21 जून को 25 हजार से ज्यादा लोग प्रधानमंत्री के साथ योग करेंगे। कार्यकम स्थल पर एसी, कूलर और पंखे लगाए जा रहे हैं।

राजनाथ सिंह- लखनऊ, सुषमा स्वराज देश से बाहर योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। अरुण जेटली मुंबई, वेंकैया नायडू दिल्ली, नितिन गडकरी नागपुर, मनोहर पर्रिकर कानपुर, उमा भारती जयपुर, नजमा हेपतुल्ला देश से बाहर योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। राजीव प्रताप रुडी देश से बाहर योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।राज्यवर्धन सिंह राठौर- देश से बाहर योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। स्मृति ईरानी- भोपाल, मेनका गांधी- पीलीभीत।

इसके अलावा केंद्रीय कर्मचारी भी 28 जगहों पर योग करेंगे। इसके लिए DOPT ने भी सर्कुलर जारी कर दिया है। यही नहीं, पैरामिलिट्री फोर्स, आईटीबीपी, एसएसबी, सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ और असम राइफल के जवान मिलकर 28 जगहों पर योग करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.