शिखा पाण्डेय,
आप सांसद भगवंत मान द्वारा संसद की आंतरिक सुरक्षा का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने के मुद्दे पर भगवंत मान ने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से मिलकर माफी मांग ली है। लेकिन सिर्फ मांगी मांग लेने से यह विवाद अभी थमता नजर नहीं आ रहा।
सुमित्रा महाजन ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए जवाब में कहा ” भगवंत मान ने कहा कि वो माफी मांगने के लिए तैयार हैं, लेकिन ये मुद्दा ऐसा नहीं है जो सिर्फ माफी मांगने से खत्म हो जाए। यह विवाद सिर्फ माफी से नहीं सुलझेगा। यह संसद की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है। सभी संसद सदस्य नाराज़ हैं। मुझे मान के शराब संबंधी भी शिकायत मिली है।” सुमित्रा ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई सभी राजनीतिक पार्टियों के सदस्यों के साथ परामर्श के बाद की जाएगी।
सुमित्रा ने कहा,” यदि मामला संसद के भीतर का होता, तो मैं शीघ्र फैसला ले चुकी होती। यह एक गंभीर मामला है। मैं सबसे बात कर रही हूं कि इस मामले में क्या कार्रवाई की जाए।”
वहाँ पत्रकारों से बात करते हुए भगवंत मान ने कहा,” मैं स्पीकर मैडम से मिला, मैंने उनसे कहा कि मुझे अपनी बात रखने का मौका दिया जाए। मेरी मंशा कभी भी संसद की सुरक्षा को खतरे में डालने की नहीं थी। मैंने वादा किया है, मैं ऐसी गलती दोबारा कभी नहीं करूंगा। मैं संसद शराब पीकर नहीं आता।” आपको बता दें कि आप से निलंबित चल रहे सांसद हरिंदर खालसा ने शुक्रवार को यह मांग की कि सांसद भगवंत मान के करीब से शराब की महक आती है, इसलिए उनकी सीट उनके पास से हटाकर कहीं और कर दी जाए।
गौरतलब है कि मान ने सभी सुरक्षा घेरों को पार कर संसद में प्रवेश का एक वीडियो फिल्माया थाऔर इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया था। वाइरल हुए वीडियो में मान को प्रवेश द्वार दर्शाते दिखाया गया है, जिससे सांसद संसद भवन में प्रवेश करते हैं और वह कह रहे हैं कि कितनी मजबूत सुरक्षा है। भगवंत मान के वीडियो बनाने को लेकर शुक्रवार को संसद में जमकर हंगामा हुआ है जिसके चलते सदन की कार्रवाई सोमवार तक स्थगित कर दी गई।