लखनऊ में सबसे ज्यादा बिक रही बीयर और अंग्रेजी शराब, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

लखनऊ. अंग्रेजी शराब के मामले में लखनऊ जोन तो देशी शराब के मामले में गोरखपुर मंडल इस बार टॉप पर रहा है। जिसका खुलासा आबकारी विभाग की रिपोर्ट में हुआ है। इस आबकारी वर्ष के शुरुआती नौ महीनों में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले गोरखपुर मंडल में 86.76 लाख बल्क लीटर देसी शराब ज्यादा बिकी। वहीं इसी अवधि में लखनऊ मंडल में अंग्रेजी शराब की 24.98 लाख बोतलें अधिक बिकीं। बीयर के मामले में भी 59.75 लाख कैन की अधिक बिक्री के साथ लखनऊ मंडल आगे रहा।

आबकारी विभाग के एक अप्रैल से 30 नवंबर 2019 के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल की इसी अविधि के मुकाबले प्रदेश में देशी शराब की बिक्री में करीब 20% की बढ़ोतरी हुई। 2018 में इन नौ महीनों में 2,714.99 लाख बल्क जबकि इस साल 3,257.55 लाख बल्क लीटर शराब बिकी। अंग्रेजी शराब पिछले साल की अपेक्षा 15% और बीयर करीब 12% ज्यादा बिकी। अंग्रेजी शराब पिछले साल 1,373.05 लाख बोतल (750 एमएल) बिकी थी, जबकि इस साल यह बिक्री 1,581.42 लाख बोतल रही। बीयर के पिछले साल 3,160.97 लाख कैन (500 एमएल) बिके थे, जबकि इस साल बीयर के 3,528.54 लाख कैन बिके।

आंकड़ों को जिलावार देखें तो अंग्रेजी शराब की बिक्री में लखनऊ में सबसे ज्यादा हुई। यहां पिछले साल शुरुआती नौ महीनों में अंग्रेजी शराब की 92.69 लाख बोतलें बिकी थीं, जबकि इस साल 104.19 लाख बोतलें बिकीं। पिछले साल की अपेक्षा अंग्रेजी शराब की सबसे कम बिक्री महोबा में हुई। यहां पिछले साल 3.08 लाख बोतलें बिकी थीं, जबकि इस साल 4.06 लाख बोतलें बिकी।

देशी शराब की बिक्री में सबसे आगे गोरखपुर मंडल का कुशीनगर जिला रहा। यहां पिछले साल की अपेक्षा 30.18 लाख बल्क लीटर देशी शराब की बिक्री अधिक हुई। दूसरे नंबर पर गोरखपुर जिला रहा, जहां 29.77 लाख बल्क लीटर शराब की खपत अधिक हुई। वहीं सुलतानपुर एकमात्र ऐसा जिला है, जहां पिछले साल की अपेक्षा शराब की बिक्री में कमी आई। पिछले साल यहां 37.11 लाख बल्क लीटर शराब बिकी थी, जबकि इस साल 20.68 लाख बल्क लीटर शराब ही बिकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.