आगरा के ताजमहल में नमाज पढ़ने के बाद अब पूजा-अर्चना भी की गई, ताजमहल की मस्जिद में बजरंगदल ने धूप जलाकर पूजा की है, साथ ही गंगाजल का अर्घ्य दिया।
ये मस्जिद का वो स्थान है, जहां महिलाएं नमाज पढ़ी जाती है, यह पूजा बजरंग दल की महिला सभा की जिलाध्यक्ष मीना दिवाकर ने की है और उन्होंने आगे भी पूजा करने का ऐलान किया है।
बता दें कि पिछले दिनों ताजमहल में नमाज अदा करने के विरोध में राष्ट्रीय बजरंगदल ने ताजमहल में पूजा करने का ऐलान किया था, एएसआई ने ताजमहल की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए शुक्रवार के अलावा अन्य दिन नमाज पर रोक लगा दी थी।
लेकिन पिछले दिनों मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रोक के बाद ताजमहल में नमाज पढ़ी थी, ताजमहल में पूजा के बाद से मुस्लिम समुदाय के लोगों में आक्रोश है।
जानकारी के मुताबिक, इस दौरान भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) अधिकारी और कर्मचारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वो नहीं माने, ताजमहल के अंदर नमाज पढ़ने का ये सोशल मीडिया पर विडियो वायरल हो रहा है।