सौम्या केसरवानी,
उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण पर दो फाड़ हो चुकी है, जिसके बाद ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नई पार्टी बना सकते हैं। ज्ञात हो कि सीएम अखिलेश अपनी स्वयं की भी एक लिस्ट जारी कर चुके हैं। इसी बीच सपा नेता आजम खान ने पार्टी के सियासी संकट पर बेतुका बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज जो पार्टी में हो रहा है इतिहास में वो बुरे लफ़्ज़ों में लिखा जायेगा, लोग औलाद और औलाद बाप के नाम से नफरत करेंगे।
आज़म खान ने वर्तमान में मुलायम परिवार के कलह पर टिप्पणी की। खान ने कहा, “रिश्तों के बिगाड़ ने प्रदेश का मुकद्दर ही बिगाड़ दिया है। 5 साल की कामयाबी के बाद पार्टी नुक्ताचीनी का विषय बन गयी है।”
उन्होंने आगे कहा कि, भाजपा जश्न मना रही है और समाजवादी लोग मायूस हैं। सबसे बड़े राज्य में राजनीति करने वाले हल्के साबित हो गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि, पार्टी से निकाले जाने पर भी हमने कश्ती नहीं बदली।