भोपाल : ATM लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश

नवप्रवाह न्यूज नेटवर्क
गैस कटर से एटीएम मशीन को काटकर अब तक करोड़ों की चोरी कर चुके गिरोह का मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की पुलिस ने पर्दाफाश किया है. यह गिरोह मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों में वारदातों को अंजाम दे चुका है. इस अंतरराज्यीय गिरोह के छह सदस्यों को भोपाल पुलिस ने धर दबोचा है. आरोपियों की तलाश करीब दो साल से मध्यप्रदेश के अलावा कर्नाटक, असम, महाराष्ट्र और बिहार की पुलिस कर रही थी.

गिरफ्तार किये गए गैंग के सभी आरोपी राजस्थान और हरियाणा के रहने वाले हैं. ये लोग सुनसान इलाके में लगे एटीएम को टारगेट करते थे और रात 2-3 बजे के बीच वारदात को अंजाम देते थे. आरोपी 14 नवंबर को ईटखेड़ी में बैंक एटीएम में चोरी करने के बाद दोबारा भोपाल में एटीएम में चोरी कर रहे थे. पुलिस को इस गिरोह के बारे में जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने गिरोह को ट्रेस किया. गिरोह वारदात को अंजाम देने वाला था कि पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया.

भोपाल एडीजी उपेंद्र जैन के मुताबिक, गैंग के सदस्य अब तक करीब 2 करोड़ रुपए से अधिक रकम चुरा चुके हैं. पुलिस ने मौके से 6 आरोपी पकड़े हैं. उनके पास से जब्त सामग्री में गैस कटर, एक देसी कट्टा, गैस सिलेंडर, आक्सीजन सिलेंडर, दो पाइप, एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार और नगद 15 लाख रुपए भी जब्त किए गए हैं. दीवाली की रात भोपाल के ईंटखेड़ी इलाके में भी इन लोगों ने वारदात को अंजाम दिया था. एटीएम कटिंग कर लाखों की नगदी लेकर ये लोग फरार हो गए थे. पुलिस उसके बाद से ही इन लोगों की तलाश कर रही थी. भोपाल पुलिस ने शमसेर उर्फ दलसेर, साहाजत उर्फ शहादत, शाकिर उर्फ फजरू, आस मोहम्मद, मसीउल्लाह और मुंशरीफ खाना को गिरफ्तार किया है.

– यह था चोरी का तरीका
पुलिस की पूछताछ में गिरोह ने बताया कि ये लोग महज 3 मिनट में गैस कटर से ATM मशीन काट पैसे निकाल लिया करते थे. पहले गार्ड को बंधक बना कर फिर ATM मशीन काट कर लूट करते थे. आरोपी 5 से 6 की संख्या में प्राइवेट वाहन से चलते थे. वारदात के लिए किसी दूर-दराज के एटीएम का चयन करते थे. परवलिया थाना ने आरोपियों के खिलाफ धारा 395, 397 और आर्म्स एक्ट 25, 27 के तहत मामला दर्ज किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.