सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
समाजवादी परिवार में कलह बढ़ती जा रही है। फिलहाल कई बैठकों के बाद भी मुलायम और अखिलेश खेमें में सुलह की राह नज़र नहीं आ रही है। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी छोड़ इस कलह के निपटारे का इंतजार कर रहे हैं। दोनों खेमें एक दूसरे पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
पार्टी में कहल खत्म न होता देख ऐसा लग रहा है कि नेताओं का सब्र का बांध टूटता जा रहा है। इसी बीच पार्टी के कानपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बाहुबली अतीक अहमद ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने पार्टी में मचे कलह पर कहा कि बैकवर्ड हिन्दू और बैकवर्ड मुस्लिम बहुत ज़िद्दी होते हैं, इनकी पंचायत में समय लगता है। उनका यह इशारा सपा परिवार की तरफ था, जिसमें कुछ मुस्लिम नेता भी मामले को संभालने में लगे हुए है।
बाहुबली ने कहा कि हम नाउम्मीद नहीं हैं, जल्द ही कोई न कोई रास्ता निकलेगा। आज सीएम अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव की सुबह बैठक हुई, इसी के बाद अतीक अहमद समेत कई नेता मुलायम आवास पर पहुंचे।