सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आज निधन हो गया, अभी एम्स द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर गहरा शोक जताया हूं, उन्होंने ट्विटर पर लिखा, मैं नि:शब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है। हम सभी के श्रद्धेय अटल जी हमारे बीच नहीं रहे।
वहीं, एम्स से कृष्णा मेनन मार्ग तक का रास्ता खाली करा दिया गया है, इससे पहले दोपहर करीब पौने चार बजे स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अटल जी की हालत गंभीर हैं और उनके स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए डॉक्टर पूरी ताकत से काम कर रहे हैं।
अटल बिहारी वाजपेयी की तबियत बुधवार को ज्यादा बिगड़ गई थी, एम्स की तरफ से कल रात को जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया था कि पिछले 24 घंटों में पूर्व प्रधानमंत्री की तबियत ज्यादा बिगड़ गई थी और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था।
उनकी यूरिन इंफेक्शन और सांस लेने में तकलीफ की समस्या बढ़ गई थी, अटल बिहारी वाजपेयी के बेहद खराब स्वास्थ्य के चलते एम्स में सुबह से ही अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत जेपी नड्डा, प्रकाश जावड़ेकर, विजय गोयल और अन्य कई बड़े नेता एम्स में मौजूद रहे।