शिखा पाण्डेय,
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष द्वारा लिखे गए ब्लॉग को लेकर विपक्ष ने आज विरोध प्रदर्शन किया। तमाम विरोध प्रदर्शनों व बयानों से बौखलाए आशुतोष ने पूछा है कि क्या उन्हें फांसी पर लटका दिया जाना चाहिए?
अपने ब्लॉग के कड़े विरोध के बाद आशुतोष ने आज ट्वीट किया, “क्या मुझे फांसी पर लटका दिया जाना चाहिए और क्या भारत फासिस्ट देश हो चुका है?”
महिला आयोग के सामने होना होगा पेश-
अब आशुतोष को अपने लिखे विवादित ब्लॉग के चलते राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने भी पेश होना होगा। महिला आयोग का कहना है कि आप के नेता ने महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाई है।
गौरतलब है कि आशुतोष ने ‘आप’ से निलंबित नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री संदीप कुमार को पार्टी से निकाले जाने पर उनके समर्थन में ब्लॉग लिखा था व उनकी तुलना गांधी व नेहरू से कर दी थी। आशुतोष ने यह भी कहा था कि सम्बन्ध सहमति से बने हैं तो उसपर इतना बवाल नहीं होना चाहिए।
आशुतोष का यह कॉलम गुरुवार को प्रकाशित हुआ था और तब तक महिला ने संदीप कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। बाद में महिला ने संदीप कुमार के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया और शानिवार को इस मामले में उनकी गिरफ्तारी भी हुई। अब आशुतोष इस कॉलम को लिखकर बुरी तरह फंस चुके हैं क्योंकि विपक्ष ही नहीं, खुद उनकी पार्टी के नेताओं ने भी उनके ब्लॉग की निंदा की है।