शिखा पाण्डेय,
अर्धसैनिक बल के जवानों के लिए बड़ी खबर है। अर्धसैनिक बलों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर मोदी सरकार ने बड़ी घोषणा की है। इस फैसले के मुताबिक़, सेना और अर्धसैनिक बलों में अब कोई फर्क नहीं होगा। अर्धसैनिकों बलों को भी वही सभी सुविधाएं मिलेंगी, जो सेना को मिलती है।
गृह मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो फैसले के लागू होने के बाद शहीद अर्धसैनिक बलों के जवानों के परिवारों को भी सेना की तर्ज पर सरकारी मदद दी जाएगी।
गौरतलब है कि इससे पहले अर्धसैनिक बलों के रिटायर सैनिकों ने वन रैंक वन पेंशन की मांग उठाई थी। अब देखना है कि अर्धसैनिक बलों को यह सुविधा कब तक मिलेगी।