अनुप्रिया पटेल ने लखनऊ में ‘सघन मिशन इंद्रधनुष’ की शुरुआत की

anupriya-patel-launches-dense-mission-rainbow-in-lucknow

सौम्या केसरवानी।Navpravah.com

केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य एवम् परिवार कल्याण मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कल लखनऊ के वीरांगना आवंती बाई महिला चिकित्सालय में मिशन इन्द्रधनुष की शुरुआत की। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी भी इस समय मौजूद रहें।

‘पांच साल में सात बार, छूटे न टीका एक भी बार’ इस थीम पर स्वास्थ्य विभाग और यूनीसेफ मिलकर दिसंबर 2018 तक 90 प्रतिशत बच्चों तक टीकाकरण पहुंचाना है। सघन मिशन इंद्र धनुष में लगभग एक लाख टीकाकरण गतिविधी की जायेंगी।

स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, “इस अभियान के तहत देश के 121 जनपदों एवं 17 शहरी क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है, जिसमें उत्तर प्रदेश के 52 जनपद एवं 08 शहरी क्षेत्र सम्मिलित हैं। इन सभी क्षेत्रों में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान आगामी चार महीने में किया जायेगा।”

मिशन इंद्रधनुष केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के ने 25 दिसंबर 2014 को शुरू किया था। इसके शुरूआती तीन चरणों के तहत यह 2.1 करोड़ बच्चों तक पहुंचा गया और उनमें 55 लाख का पूरी तरह से टीकाकरण किया गया। इसके अलावा 55. 9 लाख गर्भवती महिलाओं को भी टेटनस का टीका लगाया गया।

2020 तक 80 फीसद और 2030 तक शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन अब सघन मिशन इन्द्रधनुष की शुरुआत के बाद इसे बदलकर 2018 तक कि 90 प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।

परिवार कल्याण मंत्री डा. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा, “मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत 2018 तक उत्तर प्रदेश के 60 लाख बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि अभियान के अन्तर्गत 2017 चरण में कुल 1,01,891 टीकाकरण सत्र लगाये जायेंगे।”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.