न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
हमेशा सामाजिक मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया देने वाले अभिनेता अनुपम खेर ने तीन तलाक मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की तारीफ की. अभिनेता ने सर्वोच्च न्यायलय के इस फैसले को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने दो बार ट्वीट कर इस सम्बन्ध में अपनी प्रतिक्रिया दी.
तीन तलाक मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाते हुए केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि अगले ६ माह में सरकार इस सम्बन्ध में कानून बनाए, जिससे इस कुरीति से बाकायदा निपटा जा सके. सर्वोच्च न्यायलय के इस फैसले के बाद हर क्षेत्र के दिग्गजों ने इस कदम की सराहना की. अभिनेता अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में जेंडर इक्वेलिटी की मुहिम को लेकर ट्विटर पर एक्टिव HeForShe पेज को भी टैग किया है.
कुछ फ़ैसले ना तो libtards के लिए होते है, ना पप्पुओ के लिए, ना भक्तों के लिए। #TripleTalaq का फ़ैसला महिलाओं के मानवाधिकार की जीत है।बस।👍🙏
— Anupam Kher (@AnupamPkher) August 22, 2017
इसके इलावा अनुपम खेर ने इस फैसले को लेकर एक और मजेदार ट्वीट करते हुए कहा, ‘कुछ फैसले ना तो libtards के लिए होते है, ना पप्पुओ के लिए, ना भक्तों के लिए. #TripleTalaq का फैसला महिलाओं के मानवाधिकार की जीत है, बस.
Historical judgement.👍 @HeForShe Supreme Court bans Triple Talaq, terms it 'unconstitutional' https://t.co/PGbscPB29p
— Anupam Kher (@AnupamPkher) August 22, 2017
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई शायरा बानो, आफरीं रहमान, गुलशन परवीन, इशरत जहां और अतिया साबरी की अपील के बाद शुरू हुई थी. सभी की ओर से तीन तलाक के अलावा निकाह, हलाला और बहुविवाह के मुद्दे पर याचिका दायर की गई थी. लेकिन कोर्ट ने कहा था कि हम सिर्फ तीन तलाक पर फैसला सुनाएंगे.