एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
धौरहरा पुलिस ने देशविरोधी नारेबाजी में 111 लोगों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने राष्ट्रद्रोह की शिकायत धौरहरा नगर पंचायत भाजपा प्रत्याशी सुषमा शुक्ला के बेटे के कहने पर दर्ज की है। काफी माथापच्ची के बाद धौरहरा पुलिस ने इन राष्ट्रविरोधी नारे लगाने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज की।
आपको बता दें कि निकाय चुनाव के नतीजों के बाद एक जीते हुए प्रत्याशी का विजय जुलूस निकल रहा था। इसी जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद और हिंदुस्तान विरोधी नारेबाजी प्रत्याशी के समर्थकों ने की। राष्ट्रविरोधी नारेबाजी के बाद क्षेत्र का माहौल खराब होने लगा था। किसी तरह पुलिस ने माहौल को खराब होने से रोका और मामले को शांत कराया।
राष्ट्रविरोधी नारेबाजी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार से ऐसे लोगों पर सख्त करवाई की मांग कर रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी सुषमा शुक्ला के शिकायत पर पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है।
मुक़दमे में धौरहरा पुलिस ने मुन्ना, इमरान, शकील, कलीम शराफत, यूनुस समेत 11 लोगों नामजद और 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ राष्ट्रविरोधी नारेबाजी का मुकदमा दायर किया है। एएसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी, उसी के आधार पर इन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है, अगर यह लोग दोषी पाए गए तो इन पर सख्त करवाई की जाएगी।