राम मंदिर मामले में मोहन भागवत पर भड़के ओवैसी

तीन तलाक पर बोले असदुद्दीन ओवैसी
सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने कुछ दिन पहले कहा था कि राम मंदिर अयोध्‍या में ही बनेगा। भागवत के इस बयान से भड़कते हुए एआईएमआईएम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ”किस अधिकार से मोहन भागवत कह रहे हैं कि अयोध्‍या में मंदिर बनेगा? सुप्रीम कोर्ट में अभी केस की सुनवाई हो रही है, क्‍या मोहन भागवत देश के चीफ जस्टिस हैं?
इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस और भाजपा चुनावी राज्य गुजरात में ‘जातिवादी राजनीति’ कर रही हैं और मुसलमानों की ‘अनदेखी’ की जा रही है। उन्होंने कहा, ”सभी मंदिर जा रहे हैं, सभी लिख रहे हैं कि मैं हिन्दू हूं, मैं ब्राह्मण हूं, लेकिन यदि आदिवासियों के बाद कोई सर्वाधिक पिछड़ा है तो वह मुस्लिम है।”
यूपी निकाय चुनावों में कांग्रेस और सपा की करारी शिकस्‍त पर तंज कसते हुए ओवैसी ने कहा था कि इनकी हार के लिए हमको जिम्‍मेदार ठहराया जा रहा है। कटाक्ष करते हुए कहा कि आपमें जीतने का दम नहीं है और हमें जिम्‍मेदार ठहरा रहे हैं।
यूपी के निकाय चुनावों में पहली बार उतरी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने अपना खाता खोल लिया। इन चुनावों में जनता ने पार्टी के 12 निगम पार्षद चुने, 4 नगर पालिका परिषद सदस्य भी निर्वाचित हुए और एक नगर पंचायत अध्यक्ष और तीन नगर पंचायत सदस्‍य भी चुने गए।
पार्टी ने पूरे दम-खम के साथ इन चुनावों में लड़ने का ऐलान किया था, दसअसल, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी इन चुनावों के जरिये राज्‍य में राजनीतिक जमीन तलाशने में जुटी थी और इन सीटों पर जीत के साथ ही उसने राज्‍य में अपना खाता खोल लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.