नई दिल्ली। भारत में खतरनाक कोरोना वायरस का एक और मरीज केरल में मिला है। यानी अब तक कुल मिलाकर कोरोना वायरस से संक्रमित तीन मरीज मिले है और तीनों केरल से ही है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शालिजा के मुताबिक ये शख्स कुछ दिन पहले वुहान से लौटा था। फिलहाल वहां डॉक्टरों की निगरानी में है।
बता दें कि केरल में कोरोना वायरस प्रभावित देशों की यात्रा करने वाले 1,999 लोगों को निगरानी में रखा गया है। इन लोगों में अधिकतर को स्पेशल वार्ड में रखा गया है, जबकि 75 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में रखा गया है।
अधिकारियों ने बताया कि इसके पहले जिन दो लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है उनकी हालत स्थिर है, गंभीर नहीं है।केरल सरकार ने बताया कि दूसरा मरीज भी कोरोना वायरस के केंद्र वुहान में छात्र है, और 24 जनवरी को केरल लौटा था। भारत में इस विषाणु का पहला मामला गुरुवार को त्रिशूर में आया था जब वुहान में मेडिकल की पढ़ाई करने वाली छात्रा में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
इस बीच केरल में दो लोगों को कोरोना वायरस के लिए भ्रामक सूचना फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। कृषि मंत्री वी।एस। सुनील कुमार ने बताया कि तीन लोगों को त्रिशूर जिले में शनिवार को गिरफ्तार किया गया था।