कोमल झा| Navpravah.com
बॉलीवुड में इस समय सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान लगातार सुर्खियों में हैं. सारा अली खान जल्द ही सुशांत सिंह राजपूत के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं हैं. डेब्यू से पहले ही सारा अली खान मीडिया रिपोर्ट्स में छायी हुयी हैं.
रिसेंटली टीवी अभिनेता अमन वर्मा ने सारा अली खान और उनकी मॉम अमृता सिंह के साथ एक पिक्चर अपने सोशल हैंडल पर शेयर की है. ये पिक्चर इंटरनेट पर वायरल हो गयी है. हर कोई ये जानने में लगा है कि अमन आखिर सारा अली खान के साथ क्या कर रहे हैं? तो आपको बता दें कि अमन हाल ही में दिल्ली गए हुए थे और मुंबई वापस लौटते वक्त उन्हें फ्लाइट में एक बड़ा ही प्यारा सरप्राइज मिला. वो जिस फ्लाइट से मुंबई वापस आ रहे थे उसी फ्लाइट में उन्हें अमृता सिंह और सारा अली खान मिल गईं.
दोनों से मिलने की खुशी अमन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। अमन ने लिखा, ‘अमृता और उनकी खूबसूरत बिटिया सारा से मिला। अमृता बहुत मजाकिया हैं।’
हाल ही में दिल्ली में हुए फेमस फैशन डिजाइनर अबू जानी-संदीप घोसला के शो को अटेंड करने सारा अली खान वो अपनी मां के साथ पहुंची थी. इस शो में सारा इतनी खूबसूरत लग रहीं थीं कि सभी कि निगाहें उन पर आ कर थम गई थीं. वो सुशांत सिंह राजपूत के साथ अभिषेक कपूर की फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.