एनपी न्यूज़ नेट्वर्क । Navpravah.com
ज्योतिष पीठ बद्रिकाश्रम के शंकराचार्य पद के विवाद का मामला उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में स्थित हाई कोर्ट में है, जिस पर इलाहाबाद हाई कोर्ट आजअपना फैसला सुना सकता है, गौरतलब है कि, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने फैसला पहले ही सुरक्षित कर लिया है।
ज्योतिष पीठ बद्रिकाश्रम के शंकराचार्य के पद का विवाद इलाहाबाद हाई कोर्ट में चल रहा है, जिसके तहत इलाहाबाद हाई कोर्ट आज इस मामले में अपना फैसला सुना सकता है, यह विवाद शंकराचार्य की पदवी को लेकर है।
हाईकोर्ट में जस्टिस सुधीर अग्रवाल और जस्टिस के.जे ठाकर की डिवीजन बेंच मामले की सुनवाई कर रही है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लम्बी सुनवाई के बाद 3 जनवरी 2017 को अपना फैसला सुरक्षित किया था, विवाद स्वामी वासुदेवानंद और स्वामी स्वरूपानंद के बीच है। वहीँ मामले में निचली अदालत ने स्वामी वासुदेवानंद के खिलाफ अपना फैसला सुनाया था।