सौम्या केसरवानी।Navpravah.com
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं, अपने दौरे के तहत पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचेंगे। जिसके तहत पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, साथ ही काशी वासियों को कई योजनाओं की सौगात भी पीएम मोदी देंगे।
पीएम मोदी इस दौरान एक ट्रेड फैसिलिटी सेंटर का लोकार्पण करेंगे, सांसद होने के नाते पीएम मोदी 7 नवम्बर, 2014 को इस ट्रेड फैसिलिटी सेंटर की नींव रखी थी। जिसके तहत 3 साल बाद पीएम मोदी ही इस फैसिलिटी सेंटर का लोकार्पण करेंगे।
यह सेंटर 305 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है, फैसिलिटी सेंटर 43445 स्क्वायर मीटर में बनकर तैयार हुआ है। वाराणसी और आस-पास के करीब 60 हजार बुनकरों को इस सेंटर से फायदा पहुँचेंगा।
पीएम मोदी ने सभी को साथ लेकर विकास करने की बात कही थी, आजादी के बाद से ही सूबे के बुनकरों की हालत बद से बदतर हो चुकी है। ऐसे में यह सेंटर उम्मीद की नई किरण बनकर आया है।