इलाहाबाद : बसपा नेता की मौत मामले का CCTV फ़ुटेज आया सामने

allahabad-cctv-footage-of-bsp-leaders-death-case-came-in-front

एनपी न्यूज़ डेस्क|Navpravah.com

यूपी का इलाहाबाद जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में बसपा नेता की मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक बीते विधानसभा चुनाव में भदोही जिले की ज्ञानपुर सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुका है। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया था।

बसपा नेता की मौत के बाद हत्यारों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर उनके समर्थकों ने सड़कों पर हंगामा किया था, बसपा नेता के समर्थकों ने बस में तोड़फोड़ करते हुए बस में आग लगा दी थी, बवाल के चलते कई मीडियाकर्मी घायल भी हुए थे।

इस दुस्साहसिक घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। ये फुटेज घटना की रात के 2:17 बजे का है। इसी टाइम बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। फुटेज में कुछ युवक जाते दिखाई दे थे हैं वहीं एक व्यक्ति भाग रहा है, पुलिस ने इसी सीसीटीवी फुटेज के जरिये हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।

कम्पनीबाग के पीछे हरितकुंज अपार्टमेंट में रहने वाले बसपा नेता राजेश कुमार यादव की हत्या कर्नलगंज थाना क्षेत्र में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के ताराचंद हास्टल के पास गोली मार कर की गयी थी। सूत्रों के अनुसार सोमवार देर रात करीब 2:30 बजे हुई इस घटना के दौरान बदमाशों ने मृतक की फार्च्युनर गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ भी की है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि राजेश अपने डॉक्टर मित्र राज नर्सिंग होम के मालिक डॉक्टर मुकुल के साथ ताराचंद हॉस्टल में किसी से मिलने आधी रात को घर से निकल कर गए थे। जिसके बाद भोर में घरवालों को जानकारी मिली के गोली लगने से उसकी मौत हो गयी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.