इंडोनेशिया विमान हादसे में सभी 189 यात्रियों की हुई मौत

इंडोनेशिया विमान हादसे में सभी 189 यात्रियों की हुई मौत
इंडोनेशिया विमान हादसे में सभी 189 यात्रियों की हुई मौत
सौम्या केसरवानी | नवप्रवाह.काम
इंडोनेशिया में आज हुए विमान हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य में जुटे दल ने पुष्टि की है कि विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई है, इंडोनेशिया में इंडोनेशियाई एयरलाइंस लॉयन एयर का विमान आज सुबह से लापता होने के बाद जावा सागर में क्रैश हो गया था।
विमान में 189 यात्री सवार थे, वहीं हादसे के बाद इंडोनेशियाई एनर्जी फर्म पर्टेमिना ने अधिकारिक बयान जारी करके हादसे की पुष्टि की है, साथ ही उसने अपने बयान में कहा है कि जावा के समुद्री तट पर दुर्घटनाग्रस्‍त विमान का मलबा मिला है, इसमें विमान की सीटें भी शामिल हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार, जर्काता से पंगकल पिनांग जा रहे इस विमान का संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से टूट गया था, सूत्रों के अनुसार, इंडोनेशियाई समय के अनुसार सोमवार सुबह 6.33 बजे यह दुर्घटना हुई थी।
बता दें कि विमान का संपर्क उड़ान भरने के 13 मिनट बाद ही एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से टूट गया था, वहीं समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में लॉयन एयर ग्रुप के सीईओ एडवर्ड सीरैत ने अधिकारिक बयान में घटना के वास्तविक कारणों के बारे में कुछ भी कहने से इंकार किया है।
कंपनी के अधिकारी एडवर्ड सिरात ने जानकारी दी कि इस विमान ने सोमवार को उड़ान से पहले एक और सफर तय किया था, उनका कहना है कि इस विमान ने अपनी पिछली उड़ान के तहत डेनपसर से सेंगकारेंग (जकार्ता) का सफर तय किया था, इस दौरान उसमें कुछ तकनीकी खामी सामने आई थी, लेकिन प्रोसीजर के तहत इस तकनीकी खामी को दूर लिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.