दरअसल भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर पाबंदी की मांग को लेकर हो रहे विवाद के बीच पाकिस्तानी कलाकार जफर की जगह फिल्म में ताहिर राज भसीन को लिए जाने की खबरें सुर्ख़ियों में थी। इस बारे में पूछे जाने पर फिल्म में मुख्या भूमिका निभा रही आलिया ने कहा, ‘‘किसी को नहीं बदला जा रहा। फिल्म अपने पूरे स्वरुप में आएगी। किसे बदला जा रहा है और किसे नहीं, इस बारे में ज्यादा बातचीत नहीं हो रही। इसलिए हम इस मुद्दे को कुछ समय के लिए छोड़ सकते हैं।” अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म में उनका किरदार उनकी जिंदगी से काफी करीब है।
आलिया के मुताबिक, ‘‘डियर जिंदगी मेरी जिंदगी के करीब है। मैं यह नहीं कह रही कि मैं बिल्कुल उस किरदार की तरह हूं,लेकिन मैं बहुत हद तक इससे मिलती हूं।” उन्होंने कहा, ‘‘केवल मैं ही नहीं, बल्कि सभी मेरे किरदार में खुद की झलक देखेंगे।”
500 और 1000 के नोटों को बंद करने के सरकार के फैसले के विषय में पूछे जाने पर आलिया ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि इसका असर हमारी फिल्म पर नहीं पड़ेगा। आपको बता दें कि गौरी शिंदे के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘डियर जिंदगी’ में शाहरुख खान, अंगद बेदी, कुणाल कपूर भी मुख्य किरदारों में हैं। यह फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होगी।