अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर बोला हमला

पत्नी की सीट से चुनाव लड़ने की सोच रहे हैं अखलेश यादव

सौम्या केसरवानी।Navpravah.com

सपा के दसवें राष्ट्रीय अधिवेशन के संपन्न होने के बाद आज अखिलेश यादव एक निजी कार्यक्रम में लखनऊ पहुंचे, जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। सपा मुखिया बनने के बाद अखिलेश यादव ने लोगों को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि आगरा के होम्योपैथिक के डॉक्टर पारिख ने देश का गौरव बढ़ाया है, नेताजी ने उन्हें यश भारती सम्मान दिया था और आज प्रदेश की हालत खराब है, आने वाला समय और दिशा युवा ही तय करेंगे।

वही योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा प्रदेश में सड़कों की हालत खराब है, सरकार को हेरिटेज हब सड़कों की हालत में सुधार चिकित्सा व्यवस्था मेट्रो की सुविधाओं को भी बढ़ाना चाहिए और कानून व्यवस्था को भी सुधारना चाहिए।

वहीँ बागपत और नोएडा में हुए एनकाउंटर के मसले पर भी अखिलेश ने सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि नोएडा के एनकाउंटर में यूपी सरकार को CBI जांच करानी चाहिए, क्योंकि भाजपा शुरू से सीबीआई जांच के पक्ष में रही है। तो ऐसे में एनकाउंटर मामले पर सीबीआई जांच क्यों नहीं कराना चाहती।

गोरखपुर में बच्चों की मौत पर पूछे गये सवाल पर अखिलेश ने सीएम योगी पर पूजा में व्यस्त रहने का आरोप लगाया कि योगी हमेशा पूजा में ही व्यस्त रहते हैं, 4 दिन व्रत रहने के बाद योगी ने भगवान से भी बच्चों की मौत ना होने की दुआ मांगी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.