सौम्या केसरवानी।Navpravah.com
समाजवादी पार्टी के आगरा में हो रहे राष्ट्रीय सम्मेलन पर कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने निशाना साधा है, उन्होंने सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और वरिष्ठ नेता शिवपाल के राष्ट्रीय सम्मेलन में न पहुंचने पर इसे परिवार में अशांति बताया है।
उन्होंने कहा कि जो अपने परिवार में शान्ति स्थापित नहीं कर सकते, वे बीजेपी से लड़ने का सपना देख रहे हैं, अखिलेश यादव को परिवार में चल रहे परिवार वॉर से निपटने के लिए बिगुल फूंकने की जरूरत है।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सपा के राष्ट्रीय सम्मेलन में चुनावी बिगुल फूंकने के दावों की हवा निकालते हुए कहा कि जो योद्धा लड़ाई के मैदान में उतरता है, वह एक टांग पर नहीं जाता है। उन्होंने कहा कि एक टांग पर लड़ाई लड़ने जाने वाले की हमेशा हार होती है।
उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश को पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव द्वारा आशीर्वाद दिए जाने को लेकर कहा है कि अखिलेश को एक पिता का आशीर्वाद मिला है लेकिन बेटे ने पिता की इज्जत नहीं की है।