शिखा पाण्डेय,
रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ‘जनता से मुलाकात’ कार्यक्रम के दौरान जमा लोगों की भीड़ में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कन्नौज के जिला पंचायत अध्यक्ष समेत छह लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस द्वारा काफी मशक्कत करके भीड़ को काबू किये जाने के बाद जनता दर्शन कार्यक्रम दोबारा शुरू किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक रामकिशन यादव के अनुसार मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लोकनिर्माण विभाग के अतिथिगृह में आम लोगों से मुलाकात कर रहे थे। इसी दौरान बड़ी संख्या में फरियादियों के वहां पहुंच जाने के कारण अतिथिगृह का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया था। इस बीच, किसी विशिष्ट व्यक्ति की कार को अंदर भेजने के लिए मुख्य द्वार खोला गया तो कार के पीछे लोगों की भीड़ भी धक्का देकर अंदर घुसने की कोशिश करने लगी। इस दौरान भगदड़ सी मच गयी, जिसमें कन्नौज के जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष यादव समेत छह लोग जख्मी हो गए। मौके पर मौजूद कुछ मीडियाकर्मियों को भी चोटें आईं। घायलों को मरहम-पट्टी के लिए अस्पताल ले जाया गया।
गौरतलब है कि जैसे ही अखिलेश के आने की जानकारी मिली, काफी संख्या में लोग उन्हें दिवाली की बधाई देने के लिए उनसे मिलने पहुंच गए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ को नियंत्रित किया। अखिलेश ने लोगों से बातचीत की और उनकी दिक्कतें सुनीं। उसके बाद उन्होंने लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
आपको बता दें कि अखिलेश अपने परिवार के साथ दिवाली मनाने सैफई पहुंचे। सीएम अखिलेश लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे से यहां पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने रास्ते में रुक-रुककर लोगों से मुलाकात की। समाजवादी परिवार में मचे घमासान के बाद अखिलेश यादव की यह पहली सैफई यात्रा है।