अब्दुल फ़हद,
अहमदाबाद। देश की प्रतिष्ठित एयरलाइंस एयर इंडिया दुनिया के अलग-अलग शहरों को जोड़ने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ते हुए जल्द ही अहमदाबाद-लंदन-नेवार्क के बीच 15 अगस्त से नई फ्लाइट्स की शुरूआत करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक़ एयरलाइन्स चाहती है कि दिल्ली-मैड्रिड के बीच एयरलाइंस की शुरूआत दिसंबर में की जाएगी।
एयर इंडिया के अधिकारी अश्विनी लोहानी ने बताया कि अगले चार वर्षों के दौरान इसके और विस्तार की योजना है। एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने संवाददाताओं को बताया, “एयर इंडिया के विस्तार के मक़सद से हम 15 अगस्त से अहमदाबाद-लंदन-नेवार्क के बीच फ्लाइट्स की शुरूआत करने जा रहे हैं, जबकि दिल्ली-मैड्रिड के बीच फ्लाइट्स की शुरूआत दिसंबर में होगी।”
इस हवाई यात्रा की शुरुआत के बाद ही यात्री सीधे इन शहरों तक पहुँच सकेंगे। अभी इन इलाकों में जाने के लिए कई फ्लाइट्स बदलनी पड़ती हैं। यात्रा के अलावा इन इलाकों से होने वाले व्यापार को भी बल मिलेगा।