नृपेंद्र मौर्य की रिपोर्ट
नई दिल्ली | एयर इंडिया की फ्लाइट के कर्मचारी किस स्तर की लापरवाही कर लोगों की भावनाओं को आहत कर रहे हैं, इसका ताज़ा उदाहरण आज राजकोट से उदयपुर जा रही फ्लाइट में देखने को मिला। आकाश शुक्ल एयर इण्डिया की फ्लाइट से राजकोट से उदयपुर जा रहे थे, जिसमें उन्हें वेज की जगह नॉन वेज खाना परोस दिया गया। शुक्ल शुद्ध शाकाहारी हैं और विमान व्यवस्था की इस लापरवाही से बेहद दुखी हैं।
एयरलाइन पर भड़कते हुए आकाश शुक्ल ने नवप्रवाह को बताया कि शिकायत करने के बावजूद एयरलाइंस ये मानने को तैयार नहीं था लेकिन बाद में एयरलाइंस ने माना कि उन्हें नॉन वेज परोस दिया गया है। आकाश ने आगे नवप्रवाह को फोटोज शेयर करते हुए बताया कि किस तरह से उस फ्लाइट में बैठे हर शख्स को चिकन दे दिया गया। साथी यात्रियों ने भी एयरलाइन के भोजन प्रबंधन के बारे में चिंता जताई।
आकाश द्वारा शेयर किए गए खाने के पैकेट के रैपर पर स्पष्ट रूप से ‘वेज मील’ लिखा हुआ था, जबकि उसके अंदर में चिकन के टुकड़े दिखाई दे रहें हैं। उन्होंने नवप्रवाह से आगे कहा, ‘जब मैंने केबिन सुपरवाइजर को सूचित किया, तो उन्होंने माफी मांगी और मुझे बताया कि मेरे और कई यात्रियों को भी ये सर्व कर दिया गया और कुछ और लोगों ने भी इसके बारे में शिकायत की थी। हालांकि, मेरे क्रू को सूचित करने के बाद भी अन्य यात्रियों को सूचित करने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई’।
ये पहली बार नहीं हुआ है, जब एयर इंडिया ने इस तरह से वेज खाने की जगह नॉन वेज सर्व किया हो। इससे पहले भी 13 जनवरी 2024 को वीरा जैन नाम की शाकाहारी महिला को भी चिकन परोस दिया गया था। जिसके ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया था।