एनपी न्यूज़ नेटवर्क | Navpravah.com
इलाहाबाद में शाम को मदरा घाट पर नाव डूब जाने से तीन लोगों की मौत हो गई है। अभी भी नाव में सवार 14 लोग लापता हैं। इलाहाबाद के मेजा ब्लॉक के मदरा घाट पर शनिवार देर शाम एक ही नाव में क्षमता से अधिक 17 लोग सवार थे।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, नाव में दोपहिया वाहन भी लादे गए थे। नदी पार करते समय नाव संतुलन खो बैठी और नाव पर सवार लोग इधर-उधर होने लगे। घबराहट की वजह से कुछ लोग नाव से कूदने लगे, जिस वजह से नाविक भी संतुलन खो बैठा। शनिवार की सुबह बहराइच की सरयू नदी में नाव पलटने से 6 लोगों की मौत हुई थी और अब शाम को इलाहाबाद में शाम को मदरा घाट पर नाव डूब जाने से तीन लोगों की मौत हो गई है।
मेजा ब्लाक प्रतिनिधि के मुताबिक, मदरा घाट के आस पास के गाँवों के ग्रामीण देर शाम बाजार से वापस आ रहे थे, उसी वक्त घटना हुई। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, अब तक 10 मृत लोगों को निकाला गया है, जबकि सात लोग लापता है। उन्होंने आगे बताया कि अभी तक तीन लोगों की लाश मिली है,नाव पर कुल 17 लोग सवार थे। अन्य की तलाश की जा रही है। ओवर लोडिंग की वजह से नाव हादसा हुआ है। पानी से अभी तक 2 बाइक और 1 साईकल निकाली गयी है।